जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है : चौहान

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जल जागरण अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 27 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के तत्वावधान में रजगढिय़ा युवा मण्डल द्वारा नगर के विवेकानंद स्कूल में जल संरक्षण पर जल जागरण अभियान के तहत युवाओं की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. अवधेश सिंह चौहान एवं विशेष अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर पवैया, सुमेर सिंह यादव, निर्मल आर्य मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने किया। संचालन नेहरू युवा केन्द्र के शिवप्रताप सिंह लोधी ने किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. अवधेश सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण बेहद आवश्यक है, हम रोजाना सैकड़ों लीटर पानी ऐसे ही बर्वाद करते हैं, आज हम युवाओं को यह प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम अपने आस-पास पानी की बर्वादी नहीं होने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि वर्तमान समय में 93 प्रतिशत जल समुद्र से घिरा है, हम सब रोजाना 80 प्रतिशत जल की बर्वादी करते हैं, इसमें अगर हम प्रयास करें तो पानी की बर्वादी को रोक सकते हैं, इसके लिए हम सबको बाल्टी से पानी लेने की आदत डालनी होगी एवं अपने आस-पास जहां भी पानी की बर्वादी हो रही हो उसे रोकने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, तभी हम जल संरक्षण कर सकते हैं। अन्यथा आने वाले समय में पानी की बहुत बड़ी कमी आने वाली है।
विशेष अतिथि समाजसेवी रघुवीर पवैया, सुमेर सिंह यादव एवं निर्मल आर्य ने जल संरक्षण पर अपनी-अपनी बात युवाओं के सामने रखी एवं युवाओं से जल संरक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की एनबाईबी साधना लोधी, विनोद यादव, अमन गुप्ता, दिवाकर मिश्रा रणवीर परमार, शिवप्रताप नरवरिया सहित एक सैकड़ा से अधिक युवा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।