मानवता की पाठशाला में बच्चों को बताया हाथ धोने का तरीका

भिण्ड, 27 फरवरी। कीर्तिस्तंभ मन्दिर के पीछे भिण्ड स्थित मानवता की पाठशाला में डॉ. हिमांशु बंसल ने सभी बच्चों को हाथ धोने का तरीका व साफ-सफाई से रहने के फायदे के बारे में बताया एवं सभी बच्चों को हाथ धोने के लिए साबुन भी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, राजेश चौधरी, माधवी चौधरी, रानी जैन, प्राशु जैन, मोनिका जैन, खुशी जैन, मैग्गी जैन, वैष्णवी राजावत, विराट राजावत, शिवा राजावत, आशुतोष अवस्थी, स्नेहा अवस्थी आदि उपस्थित रहे।