भिण्ड, 15 दिसम्बर। 30 मारखां बटालियन की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेट कर्नल राजीव शर्मा एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डेट कर्नल सुमित पंत के नेतृत्व शा. उमावि क्र.एक पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाईव 16 से 22 दिसंबर तक का शुभारंभ होने जा रहा है। इस कैम्प में भिण्ड, मुरैना के लगभग 235 एसडी/ एसडब्ल्यू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है। इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को फायरिंग आर्म क्लीनिग, मैप रीडिंग, ड्रिल, पीटी, स्किल डब्लपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, फायर सर्विस, आईटी, केरियर इन आर्मड फोर्सेस एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोर्सेस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कैम्प के प्रथम दिन कैडेटो के डाकूमेंट चैकिंग, हेयर कटिंग एवं ओपनिंग एड्रेस भी होगा।