भिण्ड, 15 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले ने बताया कि आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए व्हीसी के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं जिला सुरक्षा प्लान विषय पर प्रशिक्षण 17 दिसंबर को शाम चार बजे से छह बजे तक कलेक्ट्रेट भवन के व्हीसी कक्ष में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व्हीसी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के अन्य मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफीसर (जिला पंचायत) प्रवीण फुलपगारे, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर (जिला पंचायत) उदय सिंह सिकरवार, रिटर्निंग ऑफीसर विकास खण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव एवं गोहद, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) वरुण अवस्थी, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापकगण डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर, रविकांत सिंह, आशीष गुप्ता, अभिषेक यादव एवं निर्वाचन अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन को पत्र जारी किया गया है।