जिले में कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान आज

द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से करवाएं अपना टीकाकरण
कलेक्टर ने कोविड का द्वितीय डोज लगाने की नागरिकों से की अपील

भिण्ड, 15 दिसम्बर। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 16 दिसंबर को वैक्सीन का द्वितीय डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कोरोना वॉलेंटियर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों से कोरोना टीकाकरण महाअभियान में सहयोग देकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले में 16 दिसंबर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिन्हें कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाए 84 दिन या उससे अधिक समय हो गया है तथा जिन्हें कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाए 28 दिन या उससे अधिक समय हो गया है ऐसे सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में मेरी सभी से अपील है कि जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य कराकर अपने को कोरोना से सुरक्षित कर लें। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में 16 दिसंबर को वैक्सीनेशन महाभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें और अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं। कोरोना को हराना है, वैक्सीन लगवाना है।