दंदरौआ धाम में धूमधाम से मना रामदास महाराज का जन्मोत्सव

श्रृद्धालुओं ने फलों और मिष्ठान से किया तुलादान, महाराज जी ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 19 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में शुक्रवार को श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज का जन्मोत्सव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाराज जी को वस्त्र और फल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भक्तों ने फलों और मिठाइयों के साथ तुलादान किया।
महाराज जी ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सभी लोग अपने, अपने पाल्यों एवं परिजनों के जन्मदिन पर पाश्चात्य सभ्यता का प्रतीक केक न काटते हुए वृद्धों एवं बच्चों के बीच जन्मदिन मनाएं और कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण का भी संकल्प लें।


इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, तत्कालीन एसडीएम एमएल दौलतानी, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, समाजसेवी नाथूराम चुरारिया, नरेन्द्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, पवन शर्मा, सनी शर्मा, मायाराम शर्मा, रामहरी शर्मा, अनिल शर्मा पत्रकार, रामहर्ष सिंह, अमित दांतरे, विष्णु त्रिपाठी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, राजेन्द्र शास्त्री, राजनारायण शर्मा, सीताराम शिवहरे, सतीश कौशिक, मौ थाना प्रभारी शिवसिंह यादव, विद्यादेवी कौरव सहित हजारों भक्तों ने जन्मोत्सव की धूमधाम से मनाया गया।