नेक नीयत की कमी है आज पहरेदार में, आदतन अपराधियों की भीड़ है सरकार में…

दबोह में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान अभा कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 19 नवम्बर। जिले के दबोह नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के पुनीत अवसर पर विगत दिवस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन समाजसेवी कथा परीक्षित श्रीमती सुमन डॉ. हरनारायण पाराशर द्वारा व्यंग्यकार डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला के संयोजन एवं संचालन में किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में झांसी से श्रीमती सुमन मिश्रा ने सरस्वती वंदना के साथ साथ गीतों की रस वर्षा की। उरई के वीरेन्द्र तिवारी ने वीर रस की वर्षा की। टूंडला के राम राहुल ने हास्य से भरी कविताएं सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। आगरा के गीतकार डॉ. अंगद धारिया ने शानदार कविता पाठ किया। रोला और दोहा लेखन में अपनी पहचान कायम कर चुके लहार के जितेन्द्र त्रिपाठी अमित, झांसी के व्यंग्यकार हरनाथ सिंह चौहान ने अपने चुटीले अंदाज में रचनाएं पढ़ीं। भिण्ड के ओजस्वी कवि आशुतोष शर्मा नंदू के काव्य पाठ में राष्ट्रवाद के स्वर गुंजायमान हो उठे। मंच का संचालन कर रहे डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला की धारदार गजलों का तेवर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गया। एक बानगी देखें, नेक नीयत की कमी है, आज पहरेदार में। आदतन अपराधियों की, भीड़ है सरकार में। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध कविता बारे दद्दा-बारे दद्दा… सुनाई तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरनारायण पाराशर, समाजसेवी राजेन्द्र खेमरिया एवं एलआईसी अभिकर्ता कृष्णदत्त मिश्रा छोटे द्वारा कवियों को शॉल, श्रीफल और माननिधि भेंट कर सम्मानित किया गया।