बच्चों ने पेंटिग प्रदर्शन कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती का पैगाम दिया

भिण्ड, 19 नवम्बर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का छठवे दिन संस्था संचालक शिवभान सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में चाइल्ड लाइन द्वारा अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह कार्यालय वार्ड क्र.एक अटेर रोड भिण्ड पर पेंटिग प्रतियोगिता छह से 18 वर्ष तक के बच्चों के बीच रखी गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील दुबे ने कहा कि यह बात सही कि बच्चों के साथ कुछ गलत हो रहा है पर वह अपनी बात खुलकर सामने रखने में संकोच कर शांत रहकर अपना शोषण होने देते रहते हैं। इसलिए हमें बच्चों के साथ खुद को बच्चे कि तरह बनना पड़ेगा, तभी बच्चे अपनी बात वयां कर सकेंगे। बच्चों ने रंगा के माध्यम से मन चाही आकृति बनाई एवं बच्चे एक नया उत्साह देख, जो कि बच्चों को खूब भाया।
इसी क्रम में अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष संगीता भदौरिया व बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील दुबे, चाइल्ड लाइन संचालक शिवभान सिंह राठौड़ ने बच्चों को पुरूस्कृत किया। जिसमें अदिती शर्मा ने प्रथम, सोनम बघेल ने द्वितीय एवं शिवम मुदगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं सभी को बिस्कुट, पेंन, कलर सीट आदि सामग्री बांटी गई। कार्यक्रम को चाइल्ड लाइन टीम से काउंसलर श्रीमती शिवा भदौरिया एवं सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र व्यास, अनमोल चतुर्वेदी, अजब सिंह, आकाश शर्मा आदि के सहयोग से सफल बनाया।