– महाराज बाडा व हजीरा क्षेत्र में रैली निकालकर दिया तिरंगा लहराने का संदेश
ग्वालियर, 12 अगस्त। जिले में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान में शिक्षण संस्थाएं बढ-चढकर हिस्सेदारी निभा रही हैं। मंगलवार को जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने महाराज बाडा सहित अन्य स्थलों पर तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने देश की सेनाओं के सम्मान में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील जिले के नागरिकों से की है।
मंगलवार को महाराज बाडे पर शा. उमावि गोरखी व शा. उमावि जनकगंज के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर शहर वासियों को तिरंगा फहराने का संदेश दिया। इसी तरह हजीरा क्षेत्र में स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के आचार्यों व विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। भारत माता एवं भारतीय सेना के सम्मान में जयकारे लगाते हुए जब रैली आगे बढी तो चारों ओर देशभक्ति का जज्बा हिलोरें लेने लगा।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ जोडा गया है।