– शहर की तरह गांव-गांव में निकल रही हैं तिरंगा यात्राएं, पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ग्वालियर, 12 अगस्त। जिले के ग्रामीण अंचल में भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जन जागरण गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इस कडी में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिघरा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई। साथ ही ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे भी रोपे गए। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र के सफल युवा मण्डल एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से किया गया।
तिरंगा रैली में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। साथ ही पौधारोपण ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन की सीख दी गई और कहा गया कि शिक्षा के साथ अच्छा चरित्र और मजबूत संकल्प ही सफलता का असली आधार है। आज का हर छोटा प्रयास कल एक बडे बदलाव की नींव रखेगा। इसलिए कभी हार न मानें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढते रहें। इस दौरान देश प्रेम और शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी विचार भी साझा किए गए। कार्यक्रम में राकेश सिंह व अरविन्द कुशवाह सहित जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी एवं विद्यालय की प्राचार्या सभ्यता मिश्रा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।