घर में बेटी की शादी, पिता की सडक हादसे में मौत

– लहार के असवार थाना क्षेत्र की घटना

भिण्ड, 28 अप्रैल। लहार क्षेत्र में असवार थाना अंतर्गत शादी की खुशियों से भरे घर में मातम पसर गया। बेटी के मण्डप के लिए मिट्टी के बर्तन लेकर लौट रहे पिता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार शाम की है।
जानकारी के अनुसार सुजानपुरा गांव निवासी रामअवतार बघेल की बेटी की शादी मंगलवार को है। घर में धूमधाम से तैयारियां चल रही थीं। सोमवार को मंडम (मडवा) का कार्यक्रम था, जिसके लिए रामअवतार अपने छोटे बेटे के साथ बाइक से बरहा गांव से मिट्टी के बर्तन लेने गए थे। बर्तन लेकर लौटते समय डूडा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामअवतार को तुरंत लहार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना असवार थाना क्षेत्र की है।
रामअवतार के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा हैं। बेटा सबसे छोटा है। वह पहले एक बेटी की शादी कर चुके थे और अब दूसरी बेटी बबिता की शादी 29 अप्रैल को तय थी। शादी से ठीक पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में जहां शादी के गीत गूंजने थे, वहां अब मातम पसरा है। असवार थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।