अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर

– दो बच्चे भी हादसे में घायल, पति ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 28 अप्रैल। जिले के पावई थाना क्षेत्र में सोमवार रात मोटर साइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे एक दंपती को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। बाइक पर सवार उनके दो छोटे बच्चे भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बंटी तिवारी उम्र 38 वर्ष पुत्र रामसिया तिवारी निवासी पावई बिरगमां अपनी पत्नी वंदना तिवारी उम्र 35 वर्ष और दो बच्चों के साथ मोटर साइकिल से मेघपुर से अजनौधा जा रहे थे। राजपुरा पुलिया के पास रात समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों लोग पुलिया के नीचे जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वंदना तिवारी को मृत घोषित कर दिया। बंटी तिवारी की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। दोनों बच्चे, बेटी लक्ष्मी उम्र आठ साल और बेटा अंशुल उम्र पांच साल घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
भांजी की शादी में जा रहे थे पति-पत्नी
बंटी तिवारी अपनी बहन मनीषा की बेटी मोना की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही दिल्ली से गांव आए थे। दिल्ली में बंटी प्राइवेट नौकरी करते हैं। सोमवार को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।