सब्जी मण्डी में पीपल की डाल गिरी, छह लोग घायल

भिण्ड, 28 अप्रैल। शहर की सब्जी मण्डी में सोमवार को दोपहर में पीपल के पेड की डाल टूटकर गिरने से 6 लोग घायल हो गए। एक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सब्जी मण्डी में लगे पुराने पीपल के पेड की एक बडी डाल अचानक टूटकर नीचे आ गिरी। उस वक्त मण्डी में खरीदार और सब्जी विक्रता बडी संख्या में मौजूद थे। घटना के बाद मण्डी में हडकंप मच गया, आनन-फानन में लोगों ने घायलों को संभाला और सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में घायल हुए लोगों में आकाश उम्र 23 साल पुत्र हुकुम सिंह कुशवाहा निवासी न्यू कुशवाह कॉलोनी, सीटू पुत्र नानू उम्र 19 साल निवासी अलीगढ, मुलू उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवशंकर निवासी सुभाष नगर, आकाश उम्र 26 वर्ष पुत्र प्रमोद सिंह जादौन निवासी सुभाष चौराहा शामिल हैं। इनमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं एक अन्य युवक को मामूली चोट आई थी, जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। मंडी में अस्थाई रूप से अवरोध लगाकर पेड की अन्य कमजोर शाखाओं की जांच कराई जा रही है।

इनका कहना है:

डाल गिरने से छह घायल हुए हैं, जिसमें एक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को मामूली चोटें हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
बृजेन्द्र सिंह सेंगर, टीआई शहर कोतवाली भिण्ड