बाबा साहब के सपनों को साकार करने में कंाग्रेस निरंतर समर्पित रही : कांग्रेस

बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने माल्यार्पण कर किया नमन

ग्वालियर, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की उपस्थिति में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन कर श्रृद्धांजली अर्पित की।
तत्पश्चात सभी ने उपस्थित कांग्रेसजन एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के लोकतंत्र में जनमत को सर्वोपरी रखा और समाज में भेदभाव समाप्त करने एवं पंचायती नगरीय निकाय राज की स्थापना के लिए, मानव अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए, समाज में महिलंाओ को बराबर का अधिकार दिलाने के लिए, गरीब अनूसूचित जाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक को पंचायत से लेकर लोकसभा तक सत्ता के विकेन्द्रीकरण जैसे अनेक कार्यों को संविधानिक रूप प्रदान किया। इसलिए भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान साबित हुआ और संसार में भारत जैसा लोकतंत्र किसी और देश में नहीं हुआ, भारत में जनमत को सर्वाधिकार प्रदान किए गए। आज देश में बाबा साहब अंबेडकर को अनदेखा किया जा रहा है, कुछ सांप्रदायिक शक्तियां देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है, देश में चारो तरफ भय और नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है, जिसे बाबा साहब के रास्ते पर चलकर ही समाप्त किया जा सकता है और शांति का माहौल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, इब्रहिम पठान, चतुर्भुज धनोलिया, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, सरमन सिंह राय, जेएच जाफरी, युवा कंाग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन सिंह कंसाना, संजय सिंह यादव, योगेन्द्र तोमर, मेहबूब खां चेनवाले, अवधेश कौरव, भैयालाल भटनागर, पूरन सिंह कुशवाह, रामनरेश परमार, रविन्द्र सिंह कुशवाह, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, महेश मधुरिया, तरुण सिंह कुशवाह, देशराज भार्गव एडवोकेट, पियूश जैन, देेवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, विनोद कुमार जैन, राजेश बाबू, अब्दुल हमीद पप्पू, जीवाजी राव मंडोले, ओमप्रकाश राजपूत, सोहिल खान, कुलदीप टेगोर, प्रताप राव महाडिक, संजय फडतरे, प्रेमसिंह यादव, बृजेश शुक्ला, कुलदीप मगरैया, राकेश बाथम, सतेन्द्र नागर, बबलू सोन, रामअवतार सिंह, रमेश भारती, मुनेश निगम, मनीष अग्रवाल, अनुप मिश्रा, भूपेन्द्र बघेल, अशोक सुमन, हरेन्द्र वर्मा, आसिफ अली, गनपत शाक्य, शोभाराम माहोर, अविनाश गुप्ता, राजेश सिंह भदौरिया, डॉ. जयेन्द्र सिंह, विष्णुकांत शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, मुकेश पाठक, एमके कुरैशी एडवोकेट, नवल कुशवाह, डॉ. आरसी राजपूत, अशोक मोरे, अविनाश दीक्षित, आनंद जिझोतिया, केदार सिंह, जगदीश पवैया, अयुब खान, डॉ. कमलेश इंदारिया, शाहरूख खान, केके शर्मा, इरफान खान सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।