ग्वालियर, 14 अप्रैल। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोष संस्थान ग्वालियर में डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर की नीतियों से संस्थान के छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराना था तथा समाज में एकता तथा सदभाव से रहने के लिए जागरूक करना था।
इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि हमारे संविधान का निर्माण करने में डॉ. अंबेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है जिसको भुलाया नहीं जा सकता तथा उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा भी थी। उपनिदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि हमारा संविधान हमारे अधिकारों तथा कर्तव्य की रक्षा करता है जिससे हम समाज में सद्भाव तरीके से रह सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप शर्मा जॉइन आरएसएस प्रमुख ग्वालियर, आशुतोष भदोरिया आरएसएस कॉलेज कैंपस प्रमुख, जिला ग्वालियर तथा संतोष त्यागी आरएसएस जिला महाविद्यालय प्रमुख, ग्वालियर उपस्थित रहे। जिन्होंने अंबेडकर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को संविधान पढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्थान के करीब 200 से अधिक छात्र एवं छात्र उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना, साहित्य प्रभा क्लब तथा इक्वल ऑपच्यरुनिटी सेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आबिल हुसैन, तान्या माथुर, साहित्य प्रभा क्लब की कोऑर्डिनेटर मयूरी जोशी, को-कोऑर्डिनेटर सोनम कुशवाह, इक्वल ऑपच्यरुनिटी सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियंका चावला, संस्थान के स्पोर्ट्स अधिकारी आरएस भदौरिया तथा संस्थान के अन्य फैकल्टी मेंबर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।