डॉ. अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी आयोजित

ग्वालियर 14 अप्रैल:- विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर हिंडोलिया गेस्ट हाउस पर डॉ. अंबेडकर शिक्षा एवं संविधान पर संगोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम सभी शिक्षक साथियों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, वहीं जलियांवाला हत्याकांड के शहीदों को नमन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत न्यायाधीश महेशगिरी गोस्वामी एवं जनवादी महिला समिति की महासचिव प्रीति सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रतिभान सिंह गुर्जर, एडवोकेटरणवीर सिंह गुर्जर उपस्थित थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रीति सिंह ने कहा कि संविधान सबको समान अधिकार देता है, क्योंकि संविधान में हम भारत के लोग लिखा गया है। साथ ही में महिलाओं के शोषण के खिलाफ संगठित होना अति आवश्यक है। मुख्य वक्ता पूर्व न्यायाधीश महेशगिरी गोस्वामी ने संविधान के विरुद्ध की जा रही कारगुजरियों, पनप रहे भ्रष्टाचार एवं समाज को शिक्षित व जागरूक होने पर जोर दिया। वहीं एडवोकेट रणवीर सिंह गुर्जर ने मानववाद, शिक्षा, संविधान को रेखांकित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमान सिंह गुर्जर ने पाखण्डवाद, अंधविश्वास से दूर रहने पर जोर दिया। संगोष्ठी का सफल संचालन एवं आभार संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने किया। इस अवसर पर उमेश द्विवेदी, नरेंद्र दांतरे, नरेन्द्र चंदोलिया, सुनील श्रीवास, नरेन्द्र पलिया, लालचंद्र गौड, रामनरेश माहौर, राजकुमार दोहरे, चतुर सिंह सुमन, रामगोपाल बंसल सहित अन्य साथी मौजूद थे।