-गुड टच-बेड टच को लेकर जामपुरा में कार्यशाला आयोजित
भिण्ड, 07 सितम्बर। बच्चों को गुड टच-बेड टच के प्रति जागरुक करने समाज सेवियों द्वारा गोहद क्षेत्र के जामपुरा गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी एवं रिटायर्ड फौजी सुनील शर्मा ने कहा कि हमारी बेटियां जागरूक होकर सामने आने वाली हर मुसीबतों का डटकर सामना करें।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बच्चियों को गुड टच-बेड टच को लेकर जानकारी दी। उन्हें किसी भी बुरी नियति वाले व्यक्ति के प्रलोभन व डरा धमकाकर गलत हरकत करने वालों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भीडभाड वाली जगह की तरफ भागना चाहिए और अपनी आपबीती अपनी मां को बताना चाहिए, ताकि मामला पुलिस के संज्ञान में आ सके।
इस दौरान थाना प्रभारी राजपूत ने कहा कि बेटियों के परिजनों का भी फर्ज है कि उनकी बच्चियों की तरफ कोई गलत नजर से देखता है, तो तत्काल उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाएं, क्योंकि ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन हर प्रकार से मदद करने को तैयार है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के बीआरसी अरविंद सिंह भदौरिया ने भी बच्चों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक कृष्णकांता, स्कूल प्राचार्य एसएन तिवारी, ग्राम सरपंच उदय राजसिंह भदौरिया, समाजसेवी जीतू भदौरिया उपस्थित रहे।