पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के छह लोगों के साथ मारपीट

– आठ नामजद एवं सात अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 07 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्र के धर्मनगर भारौली रोड भिण्ड में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक ही परिवार के छह लोगों के साथ लाठी, डण्डों, पत्थरों मारपीट कर दी एवं स्कार्पियो वाहन के शीषे तोड दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आठ नामजद एवं सात अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवदत्त उर्फ जंटसिंह पुत्र सीताराम सिंह भदौरिया उम्र 57 साल निवासी धर्मनगर भारौली रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण संदीप सिंह राजावत निवासी कीरतपुरा भिण्ड, विजय राजावत निवासी ग्राम नुन्हाटा, गोपाल सिंह राजावत, चंदन, बिट्टू सिंह, लोकेन्द्र सिंह निवासीगण धर्म नगर भिण्ड, गजेन्द्र राजावत निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड, श्रषि निवासी ग्राम भारौलीकलां एवं सात अन्य आरोपियों ने उसके घर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने फरियादी तथा उसके भतीजे, लडके, पत्नी, बहू, भतीजी के साथ लाठी, डण्डों, पत्थरों से मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने पत्थर से फरियादी के स्कोर्पियो वाहन के शीशे तोड दिए।