भिण्ड, 06 सितम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बझाई में बिजली का करंट लगने से एक प्रौढ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
ऊमरी थाने में पदस्थ सैनिक रमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बझाई निवासी दिनेश पुत्र निरपत सिंह उम्र 45 साल को बुधवार की सुबह घर में बिजली का करंट लग गया। परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऊमरी थाना पुलिस ने अस्पताल चौकी भिण्ड के मर्ग क्र.84/24 की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।