भिण्ड, 06 सितम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरथरा निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना में घायल होने से जेएएच अस्पताल ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
दबोह थाने में पदस्थ आरक्षक विष्णु बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 19 अगस्त को ग्राम बरथरा निवासी उमेश पुत्र मोतीलाल कौरव सडक दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।