-दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
भिण्ड, 06 सितम्बर। अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम गहेली में संचालित उचित मूल्य की दुकान की जांच के दौरान गेहूं, चावल आदि खाद्यन्न कम पाया गया। इस पर से आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ अमायन पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरबीएस तोमर पुत्र सुल्तान सिंह तोमर कनिष्टआपूर्ति अधिकारी अनुभाग मेहगांव द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गहेली की विगत मार्च माह में की गई जांच के दौरान दुकान पर 1500 किलोग्राम गेहंू एवं 200 किलोग्राम चावल कम पाए गए। दुकान संचालक विजय शर्मा निवासी ग्राम गहेली थाना अमायन जांच अधिकारी को खाद्यान्न कम होने की कोई खास वजह नहीं बता पाया। तदुपरांत अमायन थाना पुलिस ने शुक्रवार को कनिष्टआपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपी दुकान संचालक के विरुद्ध 3/7 खाद्य विकास एक्ट के तहत अपराध क्र.102/24 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।