भिण्ड, 17 अगस्त। पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की मौत के बाद और डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में समूचे देश मे डॉक्टरो का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं दबोह मेडिकल स्टाफ ने भी शुक्रवार को नगर में कैण्डल मार्च निकाला गया। इस केण्डल मार्च में दबोह हॉस्पिटल स्टाफ, सोहन स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ, भारतीय हिन्दू सेवादल के सदस्य भी हिस्सा बने, इस केण्डल मार्च में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए जिनपर नारे लिखे हुए थे। वहीं स्टाफ के लोग फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
यह केण्डल मार्च दबोह स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ हुआ और झण्डा चौक पर समाप्त हुआ। जहां उन्होंने अपने साथी को श्रद्धाजंलि दी और सरकार से दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा बनाने की भी सरकार से गुहार लगाई। इस अवसर पर दबोह मेडिकल आफिसर डॉ. सोनू शर्मा, डॉ. हेमा पाल, शिवकुमार गुप्ता, अर्चना कुशवाह, रुकसाना बानो, छात्रों में अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल के जिलाध्यक्ष शिवम कौरव, जिला प्रभारी निशांत कौरव, जिला संगठन मंत्री अक्षित शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष बलदाऊ कौरव, नगर महामंत्री रमन शिवहरे,अभिषेक कौरव,कुलदीप धाकड, आकाश गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, यश गुप्ता, भरत कौरव, उपेन्द्र कश्यप, राज, शिवम रजक, साहिल मौजूद रहे।