प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ ने डॉक्टरों की हडताल को दिया समर्थन

भिण्ड, 17 अगस्त। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह को प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि जोशी ने कोलकाता चिकित्सा महाविद्यालय/ अस्पताल में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन पत्र सौंपा।
बीएमओ के माध्यम से सरकार के लिए ज्ञापन दिया है कि उक्त घटना गंभीर होकर विभत्स घटना हैं, प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मप्र उक्त घटना के विरोध में आईएमए की हडताल का समर्थन करते हैं तथा विभाग के साथ-साथ सरकार से सभी स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी योजना बनाकर उपलब्ध करवाने की मांग करते हैं तथा आईएमए द्वारा की जा रही हडताल का पूर्ण समर्थन करते हुए आगामी निर्णय तक घृणित घटना में शामिल दरिंदों को सजा नहीं मिलने तक काली पट्टी बांधकर विरोध करते रहेंगे।