भिण्ड, 17 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने वृंदावन धाम में पहुंचकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करके आशीर्वाद दिया।
रामदास महाराज ने चर्चा के दौरान प्रेमानंद महाराज से कहा कि डॉक्टर हनुमानजी का आशीर्वाद आपके लिए हमेशा रहेगा। आपके प्रवचनों से श्रद्धालुओं को धर्म के रास्ते का चलने के लिए प्रेरित करते रहे आप स्वस्थ रहें। इस मौके पर दंदरौआ धाम वृंदावन के महंत राधिकादास महाराज, दंदरौआ धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, कृष्णा शुक्ला, मानस शर्मा सहित श्रद्धालुगण मौजूद रहे।