-नशामुक्त भारत अभियान के तहत अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र द्वारा निकाली जागरूकता रैली
भिण्ड, 12 अगस्त। नशामुक्त भारत अभियान के तहत अहिंसा नशामुक्ति केन्द्र मालनपुर द्वारा नशामुक्त जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें अशोक उमावि क्र.तीन मालनपुर का सहयोग रहा। रैली में लगभग एक सैकडा शहरी तथा ग्रामीण बच्चे शामिल रहे।
जन जागरूकता रैली अशोक स्कूल से प्रारंभ हुई तथा बच्चे ग्रामीण और स्टाफ हाथों में तख्तियां बैनर और नारे लगाते हुए आगे बढे तथा समस्त ग्राम वसियों को नशा मुक्त होने का संदेश दिया। जन जागरूकता रैली खुमानपुरा, हरिराम की कुइया होते हुए विद्यालय पहुंची जहां पर सभी बच्चों स्टाफ तथा ग्राम वासियों को नशा मुक्त रहने और होने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अशोक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर स्वस्थ और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर संस्था सचिव दीपेश श्रीवास्तव ने कहा कि जितना देश को नशामुक्त बनाना है, उसी तरह देश को प्रदूषण मुक्त भी बनाना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सब युवा भारत देश की धरोहर एवं भविष्य हो इसलिए आप सबको अपने घर अपने गली मुहल्ले से ही शुरुआत करना है। जो लोग नशा करते हैं उन्हें समझाना है, उनके परिवार को बताना है कि नशा मुक्ति केन्द्र में नशे का उपचार और मार्गदर्शन से नशा छुडाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, खुमानपुरा पार्षद देवेन्द्र गौर, काउंसलर राज प्रजापति, सोशल वर्कर होशियार सिंह, मुकेश, निशांत, डॉ. वेद परमार, विकास शर्मा, अशोक स्कूल की प्राचार्या भारती श्रीवास्तव, शिक्षकगण अबधेश श्रीवास्तव, मंजर आलम, अंजर सर, संजीव श्रीवास्तव, केवल सर, राजकुमार, नीरज, मंजुलता, गुडिया, शबीर सर एवं छात्रगण और ग्रामीणजन मौजूद रहे।