अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसरों से झूमा झटकी

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसरों से झूमा झटकी
जामना रोड पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे अधिकारी

भिण्ड 11जून:- शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार व पटवारी के साथ लोगों ने हाथापाई कर दी। हमला बोलते हुए हाथापाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों से झूमा झटकी करने वालों पर कार्रवाई की। यह घटना शहर के जमाना रोड की है। मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अधिकारी मैदान में थे, पहले प्रशासन की टीम मानपुरा में कार्रवाई करने पहुंची। यहां अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी की जांच कर कॉलोनीनाइजर के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी मशीन से अवैध कॉलोनी की सड़क खोदा गया। इसके बाद टीम के सदस्य जामना क्षेत्र पहुंचे। यहां सड़क किनारे स्थित शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अफसरों ने जेसीबी चलाई। इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया। नायब तहसीलदार मोहन लाल शर्मा से इस दौरान मुंहवाद किया। इस पर बीच मे पटवारी और अन्य अमला आया तो विवाद झूमाझटकी तक पहुंच गया। यह कब्जा करके दुकान व बाउंड्रीवाल, छप्पर लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर जेसीबी मशीन चलवाई गई। इसी दौरान यह विवाद हुआ। इसी समय कुछ लोग बीच बचाव में आए तो कुछ लोगों ने पटवारी व नायब तहसीलदार से हाथापाई कर दी। मौके पर देहात थाना के पुलिस पहुंच गई। इसके बाद मामला शांत हो गया और मौके से हाथापाई करने वाले आरोपी निकल गए। विवाद खड़ा होने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने कार्रवाई को रोक दिया। मामले में एसडीएम अखिलेश शर्मा हमले की बात से इनकार किया।