सोशल मीडिया पर कट्टे लहरा कर वीडियो डालने वाले दो आरोपी को लहार पुलिस ने दबोचा

सोशल मीडिया पर कट्टे लहरा कर वीडियो डालने वाले दो आरोपी को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड,लहार 11जून:- पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव अति.पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी लहार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियारो की फोटो एवं वीडियो डालने वालें व्यक्तियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी कड़ी में लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से दो व्यक्तियों के अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं वीडियो प्राप्त हुए।थाना प्रभारी लहार व्दारा उक्त व्यक्तियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई। इसी तारतम्य में उनि. ध्यानेंद्र सिंह, प्र. आर. 71 मनोज कुमार, आर. 48 जय कुमार, आर. 128 श्याम गुर्जर को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध कट्टा लेकर किसी वारदात को करने के उद्देश्य से महाराणा प्रताप चौराहा स्टेडियम के पास खड़े है। मुखबिर सूचना पर टीम के व्दारा महाराणा प्रताप चौराहा स्टेडियम के पास से दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकङा आरोपियो के कब्जे से प्रथक प्रथक 315 बोर के दो देशी कट्टे तथा 02 जिन्दा राउण्ड मिले। आरोपीगण का यह कृत्य धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होने से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के विरूध्द प्रथक-प्रथक आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपितों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपीगण शिवा उर्फ अंशु पुत्र राकेश तिगुनायक निवासी वार्ड नंबर 13 मिहोना  और शिव उर्फ देव पुत्र विश्वनाथ चौहान निवासी वार्ड नंबर 13 मिहोना को जेल भेजा गया है।
इनकी सराहनीय भूमिका
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. ध्यानेंद्र सिंह, का.प्र. आर. 71 मनोज कुमार, आर. 48 जय कुमार, आर. 128 श्याम गुर्जर, आर. 1250 विशाल मिश्रा, आर. 928 राहुल जाटव