दीपावली पर शिवाजी पब्लिक स्कूल में स्टाफ को वितरित किए उपहार

छात्रों को बांटी मिठाई, दिए पुरस्कार

भिण्ड, 10 नवम्बर। दीपावली के अवसर पर मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने विद्यालय के शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ को उपहार, बोनस और मिठाई देकर सम्मानित किया। उपहार पाकर सभी स्टाफ के लोग खुश हुए और उन्होंने स्कूल संचालक को धन्यवाद दिया। स्कूल संचालक ने विद्यालय में अध्यनरत 700 छात्र-छात्राओं को भी मिठाई के पैकेट और उपहार दिए।
स्कूल संचालक परिहार ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र मेरे बच्चों की तरह हैं, उनका ख्याल रखना मेरा दायित्व और कर्तव्य है, उसे मैं निभा रहा हूं। उन्होंने बच्चों से कहा कि दिवाली खुशियों का पर्व है, सुख-शांति का पर्व है, त्योहार को हंसी खुशी और प्रेम पूर्व अपने परिजनों के साथ मनाएं। उन्होंने बच्चों को पटाखों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बताया और कहा कि पटाखों के कान फोडू शोर और प्रदूषण से त्योहार की खुमारी को बर्बाद न करें, पटाखे किसी विनाशकारी हथियार से कम नहीं हैं। पटाखों से सल्फर डाइ ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड आदि हानिकारक गैसें हवा में घुल जाती हैं। जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदेह होती हैं।
इस अवसर पर सभी बच्चों ने हाथ उठाकर कहा कि हम ऐसे कोई पटाखे नहीं चलाएंगे जो हमारे लिए नुकसानदायक हैं। स्कूल संचालक ने पत्रकारों को भी उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है, उन्होंने कोरोना कल में भी एक योद्धा की भूमिका निभाई है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता, वह वाकई सम्मान के पात्र एवं हकदार हैं।
छात्रों ने किया रामलीला का मंचन
शिवाजी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्रों ने शुक्रवार को दीपावली की छुट्टियों से पहले विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्रों ने राम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, माता सीता का बेहतरीन मंचन किया। जिसमें बनवास के बाद भगवान राम परिवार सहित अयोध्या में वापस आते हैं तो नगरवासी दीपक जलाकर उनका स्वागत करते हैं। छात्रों ने विद्यालय को फूलों से सजाया और दीपक जलाकर भगवान राम का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।