315 बोर का कट्टा एवं दो मोटर साइकिलें जब्त
भिण्ड, 10 नवम्बर। शहर कोतवाली पुलिस ने विगत बुधवार को सैनिक कॉलोनी के सामने दो मोटर साइकिल पर सवार होकर आए छह आरोपियों द्वारा एकराय होकर कट्टे से फायर करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत के अनुसार गत बुधवार की रात करीब 8.30 बजे शहर के सैनिक कॉलोनी के सामने से एक मोटर साइकिल पर तीन लोग मुहं बांधे थे, जिसमें बीचमें बैठे लडके ने कट्टे से फायर कर दिया। जो फरियादी के घर की दीवाल पर लगा, इसी दरम्यान एक अन्य मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन लडके आए और गाली गलौच करने लगे। उन लोगों का कहना था कि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। शहर कोवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर छह आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 294, 506, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.504/23 पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने एएसपी एवं सीएसपी के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए छह में से पांच आरोपियों को अभिरक्षा में लिया, आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक कट्टा एवं दो मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं।