हर कार्यकर्ता लालसिंह बनकर चुनाव लड रहा है : आर्य

भाजपा प्रत्याशी का धुंआधार जनसंपर्क

भिण्ड, 25 अक्टूबर। गोहद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अन्य राजनीतिक दलों से प्रचार कोसों आगे है, यहां अन्य राजनीतिक दलों के अभी तक चुनाव कार्यालय तक नहीं खुले हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य गोहद विधानसभा के अधिकांशत: गांव, टोला व मजरों में घर-घर तक दस्तक दे चुके हैं।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने वार्ड क्र.10, 11 एवं 12 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ता में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बडा राजनीतिक संगठन है, आज भाजपा के शिखर तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, आज फिर युद्ध का बिगुल बज चुका है, सेनाएं मैदान में उतर चुकी हैं, आपके प्रत्याशी पर कोई दाग नहीं है, कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है, आपको स्वयं लालसिंह बनकर चुनाव लडना है, आपको स्वयं कोई भी वादा कर सकते हो, आपका यह भाई उसे पूरा करेगा।
गोहद में निकलेगी नामांकन रैली आज
गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी द्वारा 26 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पूर्व वे शीतला माता मन्दिर एवं छेकुर हनुमान मन्दिर पर पूजा करेंगे, साथ ही दाऊजी मन्दिर पुराना बस स्टेण्ड से विशाल नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टेण्ड से होकर भाजपा कार्यालय पहुंचेगी। नामांकन रैली में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य मतदाताओं से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर भिण्ड की ओर नामांकन दाखिल करने के लिए प्रस्थान करेंगे।