डामरीकरण रोड के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन

मुहाण्ड मधूपुरा से रौरा का पुरा एवं कण्डेल पुरा से मुचाई मार्ग तक बनेगी सडक

भिण्ड, 05 अक्टूबर। विधायक संजीव सिंह कुशवाह के प्रयासों से भिण्ड विधानसभा के गांवों की राह आसान हो गई है। उन्होंने शासन से स्वीकृत कराई दो सडकें मुहाण्ड मधूपुरा से रौरा का पुरा एवं कण्डेल पुरा से मुचाई मार्ग तक डामरीकरण रोड बनाने के लिए भूमिपूजन किया। मुहाण्ड मधूपुरा से रौरा तक 300 मीटर का डामरीकरण मार्ग 53.87 लाख रुपए की राशि से बनेगा वहीं कण्डेलपुरा से मुचाई मार्ग जिसकी लंबाई 1.20 किमी है, 94.26 लाख रुपए की राशि से डामरीकृत होगा। जिसके बाद इन दोनों गांव एवं राहगीरों को गांव तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।
इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा कि ग्रामीणजनों की पग-पग डगर-डगर आसान करना हैं। यहां से शहर आपको दूर न दिखे तबीयत खराब होने पर आधी रात में भी घर से जिला अस्पताल आसानी से पहुंच सके। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको मूलभूत सुविधाओं से वंचित न होना पडे। भूमिपूजन में जिला पंचायत सदस्य नीतू आडतिया, जनपद सदस्य सतेन्द्र डेलीगेट, श्याम सिंह राठौर, मुन्नेश सरपंच लहरौली, पूर्व सरपंच कल्लू, प्रदीप सिंह राजावत, अनिल लहरौली, धांधू, वीरेन्द्र सरपंच रौरा, कौशल सिंह रौरा, रजनेश राजावत ढोंचरा, राजेश ढोंचरा, रामवरन, मिलन सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।