प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गरीब कल्याण के लिए कर रहे है काम : राज्यमंत्री

नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री भदौरिया 18 करोड 12 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

भिण्ड, 05 अक्टूबर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद रौन क्षेत्र को अनेक सौगातें दीं और 18 करोड 12 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेहगांव क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडी जाएगी, अनेक निर्माण कार्य जारी हैं, साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सडकें आदि सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। शासन के द्वारा प्रारंभ की गईं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में बदलाव आ रहा है। ग्राम के समस्त घरों में जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त मात्रा में नल से स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा। पहले गांव में पानी का कोई स्त्रोत नहीं था, तब ग्राम वासियों को कई किमी दूर से पानी लेकर आना पडता था।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रूबी चौहान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश सिंह बघेल एवं रौन नगर परिषद के समस्त पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।