ऋषीश्वर महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 03 नवम्बर। ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में गुरुवार को जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। आयोजन में फाइनल राउण्ड ऋषीश्वर महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय फूफ से हुआ, जिसमें ऋषीश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी।
बेटियां हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं, खेलों में भी बेटियां अब बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों को अच्छा प्रशिक्षण मिल जाए तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत लेती हैं। ऐसे ही फूफ के ऋषीश्वर महाविद्यालय में हुई लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता जिले की टीम को हराकर बाजी मार ली, जिसमें फाइनल राउण्ड में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गोरमी की पिंकी भदौरिया व क्यारीपुरा की सूरज भदौरिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, प्राचार्य वीके शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, एनसीसी अधिकारी कैप्टन कौशलेन्द्र भदौरिया सहित कई लोग शामिल रहे।