नेहरू युवा केन्द्र में सांप्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह एवं झण्डा दिवस को बैठक आयोजित
भिण्ड, 03 नवम्बर। राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान गृह मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है। इसके अंतर्गत सांप्रदायिक सदभावना अभियान सप्ताह के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को निर्देश दिए गए कि सभी इस अभियान से जुड़ कर खुले दिल से दान करें। इस प्रतिष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिष्ठान की प्रमुख गतिविधियां सांप्रदायिक, जातीय, नृजातीय, आतंकवादी या अन्य हिंसा/ संघर्ष से पीडि़त बच्चों के प्रभावी पुनर्वास के लिए कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करना है तथा ऐसे बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाना है। इस अभियान में सहयोग के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड कार्यालय से सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को एकता और सद्भाव के झण्डे वितरित किए गए। यह सप्ताह 19 से 25 नवंबर के बीच चलाया जाएगा। जिसमें सभी लोग जुड़ कर इस प्रतिष्ठान को दान दें। प्रतिष्ठान को दान देने में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने भाग लिया, साथ ही संकल्प लिया कि हम इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे और सभी से दान करने की अपील करेंगे, जिससे उन जरूरतमंद लोगों तक आर्थिक सहायता पहुंचे और उनके अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। जिन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने प्रतिष्ठान को दान दिया उनमें रामसेवक मौर्य, आशुतोष शर्मा नंदू, कीर्ति, भारती, धर्मवीर, सपना परमार, बृजमोहन कौशल, सर्वे भवन्तु सुखिन: युवा मएडल के सचिव आकाश शर्मा प्रमुख हैं।