भिण्ड, 03 नवम्बर। खेड़ापति हनुमान मन्दिर किला रोड गोहद पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था थी। यहां सामाजिक समरसता का अनूठा समागम हुआ, जिसमें विभिन्न धर्म व जातियों के लोगों ने भक्तिभाव से जुड़कर अपना सहयोग दिया। किला रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मन्दिर क्षेत्र में काफी ख्याति प्राप्त स्थान है, वक्त के साथ काफी उतार चढ़ाव आए, इसके बावजूद मन्दिर में काफी परिवर्तन हुए, क्षेत्र के लोगों में काफी आस्था का केन्द्र है। मन्दिर में अन्नकूट महापर्व पर हजारों श्रृद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का लबकुश बाल शिविर सात से
आलमपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर आलमपुर जिला लहार का लबकुश बाल शिविर का आयोजन सात एवं आठ नवंबर को स्थानीय कानूनगो पैलेस में किया जाएगा। जिसमें 12 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चें हिस्सा लेंगे। आलमपुर कस्बे में आयोजित होने वाले लबकुश बाल शिविर की तैयारियां स्वयं सेवकों द्वारा जोर शोर से की जा रही हैं।