कबड्डी और वॉलीबॉल का सद्भावना मैच आयोजित

भिण्ड, 18 सितम्बर। शहर के वाटर वक्र्स स्थित टैगोर स्कूल के खेल मैदान पर टैगोर स्पोर्ट्स क्लब भिण्ड द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन पर कबड्डी और वॉलीबॉल का सद्भावना मैच आयोजित किया गया। मैच खेल प्रशिक्षक सुनील शर्मा, चेतन तोमर, विष्णु त्रिपाठी, यश गुप्ता के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भाजपा के जिलामंत्री डॉ. तरुण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उत्साहवर्धन और वर्तमान खेल नीति के कारण दिनोंदिन भारत विश्व नित नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहा है, जिसमें भिण्ड के खिलाड़ी राजवीर बघेल, पूजा ओझा आदि ने भी देश में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि खेल में रुचि लेने वाले महिला या पुरुष खिलाड़ी जो कबड्डी या बॉलीबॉल सीखना चाहते हैं, वो खेल प्रशिक्षक सुनील शर्मा और चेतन तोमर से संपर्क कर खेल मैदान पर आ सकते हैं। इस अवसर पर रवि भदौरिया, अतुल, अनुज, आकाश, अनुराग नमो, अनुराग दुबे, शिवा, आदित्य, बंटी बघेल, छबि, मोहिनी, गौरी, खुशी सहित अन्य खिलाडिय़ों ने भाग लिया।