मप्र किसान सभा जिला समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 सितम्बर। मप्र किसान सभा जिला समिति की बैठक गोहद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के जिला महासचिव राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण राजेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायण शर्मा, जनपद सदस्यगण राजकुमार जाटव, शिशुपाल सिंह राणा, पालसिंह राणा, जिला कार्यकारी महासचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, राकेश प्रजापति, रामसेवक बाबा, कोषाध्यक्ष ओपी बाथम, हरिशंकर माहौर, राजेन्द्र प्रजापति आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए संगठन के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने बताया के किसान की खेती की बोनी का वक्त आ गया है। सरकार और उसका प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। किसान आठ दिन से लाइन में लगे हुए हैं। बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं। किसानों को बिजली मिल नहीं रही। किसान नेता ने कहा कि चंबल के किनारे के गांवों में चंबल की बाढ़ ने खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी है। मंत्रियों के उडऩ खटोले तो बहुत उड़े लेकिन मुआवजे के नाम पर किसानों को कुछ नहीं मिला। राजस्व विभाग के प्रत्येक सर्किल में नामंतरण एवं बंटवारे के प्रकरण लंबित पड़े हैं। तहसीलदार और उनके बाबुओं द्वारा किसानों से मोटी मोटी रिश्वत मांगी जा रही हैं। बैठक में किसान नेताओं ने सरकार और उसके प्रशासन से तत्काल समाधान किए जाने की मांग की है। नेताओं का कहना है कि समाधान न होने की स्थित में संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।