पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सर्वश्रेष्ठ उपाय : रामदास महाराज

दंदरौआ धाम की नई गौशाला परिसर में आरसीएल कंपनी ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 18 सितम्बर। दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में रविवार को दंदरौआधाम की नई गौशाला परिसर में आरसीएल कंपनी द्वारा एक हजार पौधों का रोपण किया गया। इनमें आम, पीपल, जामुन, पाखर, कदम, पीपल, अमरूद, गुलमोहर, शीशम आदि पौधे शामिल हैं।
इस अवसर पर मंहत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाए रखने के लिए पौधारोपण एक मात्र सर्वश्रेष्ठ उपाया है। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं, जिनसे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जो मनुष्य के लिए जीवन दायिनी है। पौधे जीवन का आधार है मनुष्य को पेड़ पौधे लगाना चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। आरसीएल कंपनी के इंजीनियर मनमोहन शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा इस सीजन में 15 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य है, इसे हमें जल्द ही पूरा करना है। इस मौके पर हाईवे इंजीनियर मनमोहन शर्मा, रामबरन पुजारी, श्रीकांत शर्मा, जलज त्रिपाठी, महेश चौधरी, नरसी दद्दा, अंबरीश आचार्य नारायण व्यास, मिच्चू बाबा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।