अभियोजन व अनुसंधान अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 18 सितम्बर। जिला अभियोजन कार्यालय भिण्ड द्वारा अभियोजन अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट तरुण सिंह, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई।
विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा ने कहा कि विवेचना में संवाद कौशल में दक्षता नितांत आवश्यक है। सही तरीके से पक्ष पेश करने में बहुत ही कम समय में फैसला सुनाया जा सकता है। आपकी कुशलता से न केवल अपराधियों को उचित दण्ड मिलता है, बल्कि पुलिस विभाग भी अपने आपको सशक्त महसूस करता है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि पोक्सो एक्ट के संबंध में समाज में जागरुकता की आवश्यकता है, क्योंकि कई लोग आज भी इससे अनभिज्ञ हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि विवेचना के दौरान थोड़ी सी चूक से अपराधी बच निकलते हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जरूरी है कि विवेचना का काम मुस्तैदी से हो, किसी प्रकार की खामियों से बचा जाए। इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। विवेचना के दौरान फोकस होकर अपराध के सभी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।