सिद्ध बाबा पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन
भिण्ड, 27 अगस्त। सिद्ध बाबा आश्रम गितौर में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्रीरामदास जी महाराज, विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री राकेश चौधरी एवं कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया मौजूद रहे। दंगल में लगभग 30 कुश्तियां हुईं, जिनमें 11 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती बराबर पर छूटी।
झण्डी की आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपए की श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज की तरफ से जुगनू पहलवान मुरैना एवं चित्रा पहलवान राजस्थान के मध्य बराबर रही। द्वितीय कुश्ती 9100 की युवा कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदौरिया की तरफ से गौरव पहलवान भिण्ड एवं कौशल पहलवान ग्वालियर के बीच बराबर रही। तीसरी कुश्ती 7100 रुपए की आरती आकाश गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना की तरफ से बल्लू पहलवान सुकाण्ड एवं राकेश पहलवान ग्वालियर के मध्य बरावर रही। 2100 रुपए की महिला कुश्ती दंदरौआ महाराज की तरफ से विमला पहलवान इन्दौर एवं नीलम पहलवान शिवपुरी के बीच हुई, जिसमें विमला पहलवान इंदौर विजयी रही। इस मौके पर श्रीसिद्ध बाबा गितौर के महंत प्रेमदास महाराज, जयसिंह गुर्जर, गुड्डू सिंह गुर्जर, जलज त्रिपाठी, संचालक भागीरथ सिंह गुर्जर, रैफरी नवल सिंह परमार एवं रामकुमार पोरसा के सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।