भारत की लाठी कला ने विश्व स्तर पर दिलाया गोल्ड

ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

भिण्ड, 01 अगस्त। अभी हाल ही में 28 जुलाई को काठमांडू नेपाल में ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके लिए 25 जुलाई को खिलाड़ी भारत से नेपाल के लिए रवाना हुए थे। जिनमें भारत को प्रदर्शित करने के लिए कुल 12 खिलाड़ी नेपाल गए थ। राधिका माझी पुत्री विनोद मांझी को लाठी युद्ध में सिल्वर तथा विशाल मांझी पुत्र विनोद मांझी को लाठी युद्ध में गोल्ड मेडल मिला और देश में मालनपुर के मनीराम मास्टर का नाम रोशन किया। अन्य खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन ने गोल्ड और सिल्वर पर विजय दिलाई, खिलाडिय़ों के प्रदर्शन कला में उनके गुरु मनोज दुबे और करण माझी का संपूर्ण योगदान रहा।