लहार एसडीएम ने यूरिया, डीएपी, एनपीके खाद भण्डारण की स्थिति का लिया जायजा

भिण्ड, 01 अगस्त। एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने सोमवार को वेयर हाउस के डबल लॉक लहार एवं दबोह की जांच की। उसमें भण्डारित यूरिया खाद, डीएपी, एनपीके इत्यादि के भण्डारण की स्थिति का जायजा लिया तथा इस सत्र में अभी तक वितरित खाद की जानकारी ली। इसके अलावा दबोह नगर में शिवहरे ट्रेडिंग कंपनी खाद बीज भण्डार का औचक निरीक्षण किया। उनके बोर्ड पर उपलब्ध खाद की तथा समस्त दुकानों पर खाद की बोरी की रेट अंकित कराकर सभी दुकानों पर खाद की रेट लिखवाने के निर्देश दुकानदारों को दिए। इस कार्रवाई के दौरान लहार एसडीएम के साथ एसएडीओ लहार, तहसीलदार अमित कुमार दुवे भी मौजूद थे।