भिण्ड, 01 अगस्त। श्री कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर उदासीन आश्रम इटावा रोड कोतवाली के सामने श्रावण मास में चल रहे ऊं नम: शिवाय पंचाक्षर अखण्ड जाप में भक्तों की अपार भीड़ हो रही है। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष ऊं नम: शिवाय महामंत्र का जप कर रहे हैं।
कुण्डेश्वर मन्दिर महंत मोहनमुनी मोनू बाबा ने कहा है कि श्रावण मास में ऊं नम: शिवाय का जाप करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, जो मनोकामना होती है वो पूर्ण हो जाती है। शिव की आराधना करने से भय, शोक, रोग, दंभ से मुक्ति मिलती है। आप एक लोटा जल चढ़ाते हो तो शिव के लिए यही पर्याप्त है, शिव औघड़ दानी हैं। शिव बड़े भोले हैं, तभी तो भोलेनाथ कहा गया है, सभी भक्तों से अनुरोध है कि भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करें, ये मोक्ष प्राप्ती का सरल साधन है, सभी भक्त मन्दिर आकर ऊं नम: शिवाय का जाप करें। आज श्रावण का तीसरा सोमवार होने से भक्तों की विशेष भीड़ रही।