भिण्ड, 11 अप्रैल। भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंकी सगर ने मेहगांव मण्डल में बैठक में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर चल समारोह का आयोजन के संबंधित में बैठक ली।
जानकारी देते भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पिंकी सगर मौजूद रहे एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सिंह भदौरिया (रिंकू) उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया चल समारोह में उपस्थित रहेंगे। चल समारोह मेहगांव कृषि उपज मण्डी के अंबेडकर आश्रम से मुख्य मार्ग से होते हुए वार्ड क्र.15 से पुरानी बस्ती मेहगांव नगर होते हुए पूरे नगर में चल समारोह निकलेगा और जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी रवि इंदोरिया, नारायण सखवार रहेंगे। बैठक में गंभीर सिंह जाटव, रामप्रकाश पवैया, मदन सिंह, गुड्डी निगम, बबलू जाटव, सोनू करोसिया, साबिर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।