कतरौल के टेकराम सरकार पर कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा

भिण्ड, 11 अप्रैल। मेहगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम कतरौल के टेकराम सरकार पर सोमवार को कलश यात्रा एवं गणेश पूजन के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। जिसमें आज प्रथम दिवस ग्रामवासियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात भागवताचार्य श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामेश्वर दासजी महाराज के मुखाग्र से भागवत कथा प्रारंभ हुई। 18 अप्रैल को हवन पूजन एवं भण्डारे के साथ श्रीमद् भगावत कथा का समापन होगा।