शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत रहे महात्मा ज्योतिबा फुले : गुर्जर

भाजपा ने सभी मण्डलों में मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

भिण्ड, 11 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिला इकाई भिण्ड द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिले के 26 मण्डलों में संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष गुर्जर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा से नारी सशक्तिकरण का मंत्र देकर समाज में महिलाओं को न सिर्फ सम्मान व समानता का अधिकार दिलाया, बल्कि कुरीतियों के विरुद्ध वंचित व पिछड़े वर्गों को संगठित कर एक प्रगतिशील समृद्ध समाज की रचना भी की। उन्होंने 1873 में सत्यशोधक नामक संगठन बनाकर वंचितों और पीडि़तों को शिक्षा का अधिकार दिलाया 19वीं सदी में उन्होंने शिक्षा, विधवा-विवाह, पुनर्विवाह, बालिका शिक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। जिला महामंत्री भूषण ने कहा कि मप्र में भाजपा की सरकार ने कमजोर तथा पिछड़े तबके के जीवन में नई दिशा देने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।
मेहगांव में मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंकी सगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह भदौरिया ने की। विशेष अतिथि के रुप में डॉ. भारत सिंह भदौरिया (रिंकू) रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में गंभीर सिंह जाटव, रामप्रकाश पवैया, मदन सिंह, सोनू करोसिया, बबलू जाटव, साकिर सांई एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


भिण्ड नगर में युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज निर्माण का कार्य किया है एवं महिलाओं के उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ में महिला सशक्तिकरण पर भी काम किया है जो समाज में समानता प्रगति का कार्ड स्थापित हुआ है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री धर्मसिंह भार्गव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथ रहे। संचालन अतिराज नरवरिया ने किया। इस अवसर पर सुभाष मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया, महाराणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष शेरू पचौरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व महामंत्री मनोज अनंत, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल, जिला सहकोषाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, सह जिला कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख शेखर खटीक, अमित चौधरी, आकाश पुरोहित, गोपाल सोनी, सौरभ जैन, अन्नू तिवारी, हरिकिशन चौधरी, अंकित शर्मा, अभिषेक पुरोहित, तकरार जैन, शेखर समाधिया, अभी नारोलिया, सर्जन नरवरिया, अभिषेक मिश्रा, श्याम किशोर दीक्षित, मयूर भदौरिया, दीपेश तोमर, भानु जयंत, अमित भारद्वाज, अखण्ड तोमर, सनी तोमर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।