भिण्ड, 20 मार्च। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.दो निवासी कमलेश गोड़ पुत्र भवानी गोड़ उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि नगर पालिका कर्मचारी है, फिल्टर प्लांट से रात्रि नौ बजे ड्यूटी करके घर आ जाता था, लेकिन वह शाम को घर नहीं आया तो उसके परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह परिजनों को सूचना मिली नगर पालिका कर्मचारी कमलेश गोड़ पुलिया के पास संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत उसे घोषित कर दिया।
वहीं बड़ा बाजार निवासी बांके कांकर पुत्र शालिगराम कांकर मदन मोहन जी जग्गा में पूजा पाठ करते थे, जो कि 19 मार्च रात्रि नौ बजे से घर नहीं आए, जिन्हें परिजनों ने ढूंढा लेकिन नहीं मिले। सुबह जब मन्दिर के आस-पास देखा तो मन्दिर के पास बनी हुई कुइया के पास उनके कपड़े रखे हुए मिले, जिस पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में कांटा डालकर ढूंढने का प्रयास किया तो वह कांटे में उलझ गए, जिसके बाद पुलिस को बुलाकर उनकी लाश को कुए से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए। यहां दोनों लोगों का पोस्ट मार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लेते हुए दोनों लोगों की मौतों का कारण जानने में लगी हुई है।