युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मर्ग कायम

भिण्ड, 20 मार्च। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हलवाई खाना भिण्ड में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उमा सोनी पत्नी बेटू सोनी उम्र 45 साल निवासी यूको बैंक के पास धर्मपुरी भिण्ड ने शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार सोनू पुत्र राधेश्याम सोनी उम्र 36 साल निवासी हलवाई खाना भिण्ड ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जब परिजनों उसे फांसी पर लटका देखा तो वे तुरंत उसे फांसी से उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी नहीं हुई है और वह अपने भाईयों से अलग रहता था। मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।