भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुर्जर का हुआ भव्य स्वागत

मिहोना, 15 मार्च। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर का प्रथम बार मछण्ड नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मछण्ड बस स्टैण्ड पर धीरज गोस्वामी उर्फ गोलू बाबा के निवास पर पार्टी के मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत सरपंच की अध्यक्षता में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला ने किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि युवाओं पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है, जब-जब युवाओं ने अंगड़ाई ली है तब-तब क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, सभी युवा जन अपने-अपने क्षेत्र में जागरुक रहें तथा आजीवन सहयोग निधि में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर विकास बौहोरे, प्रमोद उर्फ पप्पू दुबे विश्वरी, रुद्रप्रताप सिंह चौहान, नीतू सिरोठिया, धीरज गोस्वामी, जीतू सिंह राजावत, दयाशंकर राठौर, धनंजय सिंह राजावत, अनिल भारद्वाज, प्रमोद कामद, संतोष कुशवाहा, बल्लूसिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।

घड़ी पर राजा साहब से अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मछण्ड रियासत के राजा साहब नृपेन्द्र सिंह जूदेव उर्फ फात्तु भैया के निवास गढ़ी पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने राजा साहब से आशीर्वाद लिया।