उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हों : अपर कलेक्टर

विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 15 मार्च। उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे के मुख्य आतिथ्य में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता स्वयं जागरुक होगा तभी उपभोक्ता संरक्षण का लाभ ले सकेगा। उक्त आयोजन में खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, गैस ऐजेंसी, पेट्रोल पंप आदि के साथ जागरुक उपभोक्ताओं के बीच किया गया। सर्वप्रथम जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2020 के प्रावधानों व उपभोक्ता अधिकारों से संबंिधत जानकारी उपलब्ध कराई। नापतौल विभाग की ओर से श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने नापतौल अधिनियम के तहत दूध लेते समय नाप देखे, सिलेण्डर लेते समय उसका बजन अवश्य कराएं, सब्जी लेते समय पत्थर के बांटों से न खरीदे, आटा पैकिंग लेते समय उसकी बजन की तौल आवश्यक कराएं, यदि बजन में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उपभोक्ता नापतौल विभाग में शिकायत कर सकता है।
वरिष्ठ एडवोकेट मुरारीलाल गुप्ता ने उपभोक्ताओं को जागरुक करने हेतु उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के संबंध में व्यावहारिक कठिनाईयों को दूर करने हेतु तथा कानूनी पहलू के संबंध में जानकारी दी। पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से विनय जैन व अमरीश गुप्ता ने पंप पर डीजल व पेट्रोल की डिलेवरी लेते समय मशीन पर शून्य जरूर देख लें एवं इसके संबंध में कोई शिकायत होने पर तत्काल पंप पर उपस्थित प्रतिनिधि को अवगत कराएं। पंप पर मौजूद पांच लीटर के प्रमाणिक माप से नापतौल में शंका होने पर उपभोक्ता जांच करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त डेंसिटी की जांच भी कराई जा सकती है।
गैस ऐजेंसी के संबंध में अवगत कराया कि प्रत्येक सिलेण्डर को हॉकर से लेते समय उसकी तौल कराई जाए तथा गैस सिलेण्डर में लीकेज होने पर तत्काल गैस ऐजेंसी को सूचना देकर उस सिलेण्डर को ठीक कराएं या बदलवाया जाए। प्रत्येक उपभोक्ता अपने कनेक्शन की जांच कराकर बीमा का लाभ उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं।
खाद्य विभाग के डिस्टक प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ जैन ने उपभोक्ताओं के हितों हेतु वन नेशन-वन राशन कार्ड के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी में पेट्रोल/ डीजल से मिलावट, नापतौल उपकरण व गैस के उपयोग व प्रदाय के संबंध में उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई। अंत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुद्गल ने उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद अजय अष्ठाना एवं जागरुक उपभोक्ता उपस्थित थे।